पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ,रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 1623/परीक्षा/प्रवेश/2025 रायपुर ,दिनांक 26.07.2025 के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में तीन चरणों में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित किया गया था, जिसके अंतर्गत प्रेवश लेने की अंतिम तिथि 25.07.2025 निर्धारित थी। इसके पश्चात् रिक्त स्थान सभी वर्गो के लिए खोल दिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.07.2025 को सभी वर्गो के रिक्त सीट को सामान्य वर्ग परिवर्तित किया जाना है। इच्छुक छात्र-छात्राएं उक्त दिनांक को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकते है।